AdSense code

Friday, March 14, 2008

तर्क और बहस

  • तर्क और बहस
  • बहस से आग निकलती है और तर्क से रोशनी !
  • बहस से अंहकार और बददिमागी उपजती है
  • जबकि तर्क से खुले दिमाग या सीखने की भावना आती है !
  • बहस से अज्ञानता की नुमाइश होती है जबकी तर्क से ज्ञान की !
  • बहस से यह साबित करने की कोशिश की जाती है कौन सही है
  • जबकी तर्क में यह साबित किया जाता है की क्या सही है !