गुरु ही सूर्य बनकर शिष्य के जीवन में नया सवेरा लाता है, गुरु ही फिर चन्द्रमा बनकर शिष्य के जीवन में प्रेम करुना और पुष्टि लाता है गुरु माली बनकर अपने पौदो को सींचता है खाद डालता है और जब उसमे फल आते हैं तो बहुत खुश होता है ..
गुरुवर प्यारा सा एहेसास हो तुम हर पल हमारे पास हो तुम , एक बिश्वास हो तुम
--